बाली में राजकीय स्कूल के ग्राउंड में मनाया स्वतंत्रता दिवस:अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ध्वाजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी, 68 लोगों को किया सम्मानित

बाली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपखंड प्रशासन व नगरपालिका के तत्वावधान में शाह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित हुआ। जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पांडे ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। ध्वजारोहण के दौरान पूरा मैदान भारत माता की जयकारों से गूंज उठा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बाली उपखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। उपखंड प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिसके बाद 68 लोगों का सम्मान भी किया गया।
श्री सम्भवनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ स्वयं सेवी संस्था बेड़ा द्वारा रा.उ.मा स्कूल में 60 लाख की लागत से जीर्णोद्धार करवाने पर उपखंड प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पांडे द्वारा भामाशाह के रूप में सम्मान किया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह मेहचा, उपखंड अधिकारी दिनेश विश्रोई, नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, विकास अधिकारी जयपालसिंह जोधा, बाली वृत्ताधिकारी राजेश यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Your home is valueble for me. Thanks!…