News

बाली में श्रीराम नवमी शोभायात्रा हर्षोल्लास से निकाली गई

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

बाली।  विश्व हिंदू परिषद की प्रेरणा से श्रीराम नवमी महोत्सव समिति, बाली के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा धार्मिक उत्साह, जयघोष, बैंड-बाजों और भगवा ध्वजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा का शुभारंभ एवं मार्ग

समिति के सचिव मोतीसिंह राव ने जानकारी दी कि यह शोभायात्रा महामंडलेश्वर संतोषदास महाराज, लाला राम भाकर एवं संत विजय सिंह दत्तात्रेय आश्रम, बीजापुर की पावन उपस्थिति में संपन्न हुई। यात्रा का शुभारंभ नगर के पीपलेश्वर महादेव मंदिर से किया गया। इसके पश्चात यात्रा प्राताप चौक, पृथ्वीराज चौहान चौक, किला चौक, मेन बाजार, श्री हनुमान मंदिर होते हुए आकावा तक गई, जहां इसका समापन हुआ।

WhatsApp Image 2025 04 06 at 3.53.01 PM e1743935808347

धार्मिक जोश और भक्ति से सराबोर रहा वातावरण

शोभायात्रा में बैंड-बाजे, ढोल, और भगवा ध्वजों के साथ जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव जैसे जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। मार्गों को भव्य रूप से सजाया गया था और लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।

प्रमुख उपस्थितजन

इस शोभायात्रा में कई प्रमुख धर्म प्रेमियों, समाजसेवियों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। शोभायात्रा को सफल बनाने में निम्नलिखित गणमान्यजन एवं कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा:

विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष: वना राम चौधरी

विहिप पदाधिकारीगण: नरेंद्र परमार, रतन पूरी, महावीर सिंह देवड़ा, लखमाराम परमार, सुरेश कंसारा (विहिप नगर अध्यक्ष)

सनातन धर्म अध्यक्ष: अजयपाल जोधा

WhatsApp Image 2025 04 06 at 4.08.38 PM

समिति अध्यक्ष: भंवर टेलर

उपाध्यक्ष: लक्ष्मण कंपाउंडर

कोषाध्यक्ष: दिलीप सोनी

अन्य प्रमुख सहयोगी: ओटाराम चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, मनोहर सिंह राव, नेती राम जनवा, छगन प्रजापत, जगदीश सोनी, मदन सिंह राव, मनीष टेलर, मदन प्रजापत, जगदीश देवासी, महेश ओझा, अमित देवगन, नरेश वर्मा, मिंटू मारू, प्रवीण प्रजापत, जगदीश वर्मा, प्रकाश डांगी, मुकेश सीरवी।

WhatsApp Image 2025 04 06 at 4.08.39 PM
महिलाओं की भागीदारी भी रही सराहनीय

इस धार्मिक आयोजन में महिलाओं की भी सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। शोभायात्रा को सफल बनाने में संतोष पूरी, डूंगर पूरी, शारदा, दुर्गा प्रजापत, निर्मला परमार एवं अमृत कंवर जैसे नाम प्रमुख रहे।

भक्तों की भारी भीड़ और प्रसाद वितरण

पूरे नगर में शोभायात्रा को देखने और उसमें भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शोभायात्रा के समापन पर श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें सभी भक्तजनों ने श्रद्धा से भाग लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता, सौहार्द और संस्कृति की अद्भुत झलक भी प्रस्तुत की। बाली नगर में श्रीराम नवमी की यह शोभायात्रा लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button