बाल अभिरुचि शिविर के छठे दिन भैया बहनों ने किए श्रीकृष्ण धाम के दर्शन

सादड़ी। स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में भारत विकास परिषद व सेवा भारती समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बाल अभिरुचि शिविर के छठे दिन 68 भैया बहनों ने राजेश देवड़ा व निकिता रावल के नेतृत्व में निकटवर्ती श्री कृष्णधाम गुडा मांगलियान पहुंच कर दर्शन किए।
भारत विकास परिषद के सचिव गिरधारी लाल देवड़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव, सेवा भारती के सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली, एडवोकेट विनोद मेघवाल, विजय सिंह गौड़,दिनेश लूणिया व मोहनलाल सोलंकी ने शिविरार्थियो की बस को श्रीकृष्ण धाम के लिए रवाना किया।
श्रीकृष्ण धाम पहुंच कर मंदिर दर्शन का लाभ लिया तत्पश्चात कालूराम गोयल, नारायण लाल हिंगड़ ने शिविरार्थियो को श्रीकृष्ण धाम की महत्ता से अवगत कराया। यहां राजेश्वरी सिंह व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में अंताक्षरी व गीत प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई।अंत में सभी शिविरार्थियो ने चाय नाश्ते का आनंद लिया। तत्पश्चात सभी शिविरार्थी शिविर स्थल रांकावत रिसोर्ट सादड़ी पहुंचे। सभी भैया बहन प्रसन्नचित्त दिखे। अभिभावकों ने भी इस आयोजन के लिए भारत विकास परिषद व सेवा भारती समिति को सराहा।
उल्लेखनीय है कि 20मई से प्रारंभ हुआ सात दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर का समापन आज रांकावत रिसोर्ट में समारोहपूर्वक होगा। समापन समारोह में सभी शिविरार्थियो को प्रमाणपत्र व उपहार भी दिए जाएंगे।
Very interesting subject, appreciate it for posting.