Breaking News

बीकानेर हाउस राजस्थान उत्सव-2025 एवं राजीविका क्राफ्ट फेयर और फूड फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन

बीकानेर हाउस परिसर में राजस्थान उत्सव-2025 का आयोजन- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया राजस्थान उत्सव का शुभारंभ, लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला सहित केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान के सांसद हुए शामिल

  • – डॉ. शिवराम मीणा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में आयोजित नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 एवं राजीविका क्राफ्ट फेयर और फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद सी. पी. जोशी, पी. पी. चौधरी, मदन राठौड़ सहित राजस्थान के एक दर्जन से अधिक सांसद उपस्थित रहे।

उत्सव का विधिवत शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश प्रतिमा की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उत्सव में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक एवं हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकारों से संवाद कर उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री का संबोधन

मुख्यमंत्री ने राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों से राजस्थान की एकता स्थापित हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान तेज़ी से प्रगति कर रहा है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य दिल्ली और अन्य राज्यों के लोगों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, लोक कला और परंपरागत व्यंजनों से परिचित कराना है।

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। संध्या की शुरुआत भरतपुर के नवीन शर्मा और उनके दल द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद मयूर नृत्य और प्रसिद्ध फूलों की होली की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे देखकर दर्शकों ने करतल ध्वनि से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

इसके बाद भरतपुर के अवधेश कुमार ने चरकुला नृत्य, डीग के कफरूद्दीन मेवाती ने भपंग वादन, सूरतगढ़ के अर्जुन सिंह जुलिया ने मषक वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर अनीसुद्दीन और उनके दल ने चरी नृत्य, जबकि कल्पना चौहान ने राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव, मुख्य आवासीय आयुक्त सुधांश पंत, प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक सहित राजस्थान सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:25