बड़ी खबर

ब्रह्म ऋषि अंगिरा जी का जन्मोत्सव ऋषि पंचमी रविवार 8 सितम्बर को मनाया जायेगा

  • पाली


घेवरचन्द आर्य पाली


ब्रह्म ऋषि अंगिरा जी का जन्मोत्सव ऋषि पंचमी रविवार 8 सितम्बर को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।


जिसमें ऋषि अंगिरा वंशज जांगिड़, पांचाल, आदि ब्राह्मणो और विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों के वंशजों द्वारा शनिवार को एक शाम ऋषि अंगिरा के नाम भजन संध्या आयोजित करेगे। अगले दिन समाज की मातृ शक्ति द्वारा गणवेश में कलश यात्राएं निकालेंगे, मंदिरों पर ध्वजारोहण करेगे, इसके बाद यज्ञ हवन करके ऋषि अंगिरा का पूजन कर उनके उपदेशों एवं आदर्शों पर चलने का संकल्प व्यक्त करेंगे। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान करके अतिथियों और भामाशाहों के हाथों समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन करेंगे। कहीं पर रक्तदान और अस्पताल में मरीजों को फल आदि वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। अतिथियों समाज बंधुओं और भक्तों के लिए ऋषि प्रसाद (भोजन) की व्यवस्था की जायेगी।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य पाली ने बताया कि महासभा संविधान के अनुसार महासभा प्रधान कार्यालय, प्रादेशिक सभा कार्यालय और जिला शाखाओं द्वारा अपने-अपने क्षैत्रो में अंगिरा जयन्ति का समारोह आयोजित किये जाने का प्रावधान है। जहां पर अंगिरा जी के मंदिर है वहां पर मंदिर समिति और समाज बंधुओं के सहयोग से अंगिरा जयन्ति के कार्यक्रम आयोजित होगे।

आर्य ने बताया कि ब्रह्म ऋषि अंगिरा की तप स्थली अंगिरा धाम विकास संस्था अंगारी तहसील थानागाजी जिला अलवर के संरक्षक छीतरमल जांगिड़, रामतार जांगिड़, अध्यक्ष बाबुलाल जांगिड़ एवं महामंत्री राजेंद्र प्रसाद जांगिड़ हरनैर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यकारिणी द्वारा अंगिरा जयंती विशाल स्तर पर मनाई जायेगी। इसी क्रम में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा भरतपुर एवं तहसील सभा भरतपुर द्वारा तहसील अध्यक्ष हरिकिशन शर्मा जिला अध्यक्ष विशन लाल शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे अंगिरा जयंती मनाई जायेगी। जिसमें अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय प्रादेशिक एवं जिला सभाओं के पदाधिकारी सम्मिलित होकर दिव्य महापुरुष ब्रह्म ऋषि अंगिरा भगवान के बताए मार्ग का अनुकरण कर उनके अति सूक्ष्म अंश को धारण करने का प्रयास करने का संकल्प व्यक्त करेंगे।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. You can definitely see your enthusiasm in the work you write. The world hopes for even more passionate writers such as you who are not afraid to say how they believe. All the time go after your heart.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button