शाहपुरा न्यूजभीलवाड़ा न्यूज

भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न, सजीव झांकियों को देखने उमड़ा जनसैलाब

  • IMG 20250805 WA0014

मोनू सुरेश छीपा | लूनिया टाईम्स

शाहपुरा (भीलवाड़ा)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शाहपुरा नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, शाहपुरा द्वारा भव्य सजीव झांकियों का आयोजन किया गया। झांकियों को देखने के लिए शाहपुरा नगर सहित आसपास के गाँवों से भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।

WhatsApp Image 2025 08 17 at 11.51.00 WhatsApp Image 2025 08 17 at 11.49.32

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव में मुख्य अतिथि लालाराम बैरवा (स्थानीय विधायक), राजेश आर्य (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा), रघुनन्दन सोनी (अध्यक्ष नगरपालिका शाहपुरा), सत्यनारायण कुमावत (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहपुरा), कन्हैयालाल धाकड़ (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष), रामधन गुर्जर (विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), केशव नारायण (जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहपुरा), देवराज सिंह राणावत (जिला सचिव, विद्या भारती भीलवाड़ा) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सभी अतिथियों, पत्रकारों और पुलिस प्रशासन का तिलक लगाकर, साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

21 सजीव झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

विद्यालय के कोठार मोहल्ला एवं गांधीपुरी इकाई द्वारा कुल 21 सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें भगवान जगन्नाथ की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा “कृष्ण बनो” प्रतियोगिता और रासलीला का आयोजन भी हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन समिति और संचालन

कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय प्रबंध समिति ने अहम भूमिका निभाई। समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा, सचिव विजय सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष सचिदानन्द टेलर, सदस्य गोपाललाल खारोल, रमेश कुमार शर्मा, घनश्याम सिंह राणावत, हनुमान धाकड़, अजय झंवर आदि उपस्थित रहे।
संचालन अशोक कुमार शर्मा और मोहनलाल कोली ने किया। समापन पर विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button