भागवत से मिटाते हैं विकार कलयुग में भागवत अमृत समान – संत नारायण दास

जैतारण के मालियों के बगीची बस स्टैंड पर सप्त दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक राघव दास महाराज है।
रविवार आज होगा कथा का समापन होगा शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक राघव दास महाराज ने उधव गोपी संवाद सुनाया एवं परीक्षित की कथा सुनाई कथा में संत नारायण दास महाराज ने कहा कि भागवत से विकार मिटाते हैं श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से इस लोक के साथ परलोक भी सुधरता है तथा भागवत सुनने से मनुष्य तो क्या पशु पक्षियों का भी मोक्ष होता है भागवत इस कली काल कलयुग में अमृत के समान है तथा सभी को अपने माता-पिता की सेवा करनी कहना मानना चाहिए.
यह साक्षात भगवान के ही रूप है श्रीमद् भागवत कथा में सवाई सिंह है मेहडू दिनेश सिंह देवल रघुवीर सिंह देवल नारायण सिंह खिड़िया देवी सिंह देवल पाबूदान हिमत सिंह कविया हरिसिंह खिडीया सहित आसपास के गांव नौक देवरिया खराड़ी खिनावडी गयास कावलिया बलूंदा बासनी धधवाडिया आदि गांवों के ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर आनंद लिया भागवत कथा का समापन रविवार को सुबह 9:00 बजे किया जाएगा इससे पहले गीता जी का पाठ किया जाएगा भागवत कथा की पूर्णाहुति में अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी डी देवल राजस्थान प्राचीन धरोहर संरक्षण समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सहित अनेक कवि साहित्यकार लेखक शिक्षाविद सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे