News
भाजपा नेता ने किया नवागत डीडी का स्वागत एवं सम्मान

विश्वजीत मिश्रा (गगन)
लखीमपुर खीरी।
पलिया के समाजसेवी एवं भाजपा नेता रवि गुप्ता ने आज दुधवा मुख्यालय पहुंचकर अभी हाल ही में पलिया दुधवा उपनिदेशक ( डीडी) के पद पर पधारे श्री जगदीश आर जी को समस्त पलिया विधानसभा की सम्मानित जनता की ओर से भागवत गीता प्रदान कर रवि गुप्ता ने स्वागत एवं सम्मान किया! व पलिया क्षेत्र दुधवा का पर्यटन कैसे बढ़े यहां के लोगों को इसका लाभ कैसे मिले इस पर विस्तृत चर्चा हुई पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किए जाने का एक दूसरे को आश्वासन दिया गया!










