Short News

भामाशाह भूराराम प्रजापत द्वारा श्रीयादे माता की मूर्ति पर स्वर्ण, चांदी एवं तांबे की परत चढ़ाने का कार्य प्रारंभ

सादड़ी। भामाशाह भूराराम पुत्र स्व. मोनाजी प्रजापत द्वारा श्री श्रीयादे माता की मूर्ति के पीछे स्वर्ण, चांदी एवं तांबे की परत चढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा। इस कार्य हेतु मिस्त्री जगदीश सुथार (महावीर आर्ट, कोलीवाड़ा) को समाज बंधुओं की उपस्थिति में बुलाकर आवश्यक नापतोल लिया गया एवं ₹1,11,000 की प्रथम किश्त सौंपी गई।

इस अवसर पर श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी अध्यक्ष नथाराम प्रजापत, श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत, शंकरलाल, समाजसेवी बाबूलाल जाटोगुड़ा, दरगाराम, हिरालाल मोरवाल, नारायण कपूकरा, केसाराम मोरवाल (घाणेराव), रूपाराम, अचलाराम, रताराम (देसूरी), कपूरचंद, घीसुलाल, कैलाश मोरवाल, मदन बी. लूणिया, नारायणलाल, रमेश कुमार, कृष्णकुमार कवाडिया, प्रमोद कुमार, सोहन प्रजापत, प्रवीण कुमार, सुरेश लूणिया, खेताराम, पकाराम, लखमाराम, कैलाश (घाणेराव), जगदीश प्रजापत, कपूरचंद कपूकरा सहित समाज के कई वरिष्ठ, युवा एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

समाज के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए भामाशाह एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:29