भायंदर में नागरिकों के लिए रिडेवलपमेंट, कन्वेयंस और 7/12 पर जनसंवाद शिविर आयोजित

मिरा-भायंदर शहर में आज पहली बार पुराने बिल्डिंगों के पुनर्विकास, कन्वेयंस/डिम-कन्वेयंस, 79-A प्रक्रिया और 7/12 उतारा जैसे विषयों पर एक भव्य जनसंवाद मार्गदर्शन शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन भायंदर पश्चिम के लोकप्रिय पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन और विक्रम बी. राठौड़ की प्रमुख पहल पर किया गया। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को बिल्डिंग और सोसायटी से जुड़े अधिकारों एवं प्रक्रिया की सटीक जानकारी देना था।
शिविर का आयोजन दो सत्रों में किया गया: पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सेंट्रल पार्क (SK Stone), मिरा रोड में और दूसरा सत्र दोपहर 2 से 5 बजे तक अग्रवाल ग्राउंड, भायंदर पश्चिम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेषज्ञ अधिकारियों ने प्रत्येक विषय पर स्पष्ट जानकारी दी और उपस्थित नागरिकों के सीधे प्रश्नों के उत्तर दिए।
डॉ. किशोर मांडे (जिला उपनिबंधक, ठाणे) ने कन्वेयंस/डिम-कन्वेयंस की प्रक्रिया को समझाया। किशन रत्नाले (उपनिबंधक, मिरा-भायंदर) ने 79-A और सोसायटी अधिनियम पर मार्गदर्शन दिया। निलेश गोंड (तहसीलदार) की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार गुरव मैडम ने 7/12 उतारे की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया। पुनर्विकास के नियमानुसार पुरुषोत्तम शिंदे (सहायक संचालक, नगर रचना विभाग) ने मनपा के दिशा-निर्देश बताए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अधिकारियों से प्रत्यक्ष संवाद कर अपनी समस्याओं के समाधान पाए। इस प्रयास की नागरिकों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की अपेक्षा जताई। नरेंद्र मेहता ने भरोसा दिलाया कि वे हर सोसायटी को उसका वैध हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
- 500+ सोसायटी प्रतिनिधियों की उपस्थिति
- विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा सटीक मार्गदर्शन
- मिरा-भायंदर मनपा, तहसील व सहकारी संस्था विभाग की सक्रिय भागीदारी
- पुरानी बिल्डिंगों के रिडेवलपमेंट व दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने का संकल्प