Short Newsमहाराष्ट्र
भायंदर में महाशिवरात्रि महा महोत्सव: भजन संध्या और महाप्रसाद के साथ होगी भव्य आराधना

महाशिवरात्रि महा महोत्सव – भायंदर, मुंबई
भायंदर (पूर्व) स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव स्थान, केबिन रोड, रेलवे स्टेशन के पास, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
महोत्सव का कार्यक्रम:
महाप्रसाद एवं ठंडाई – प्रातः 8:00 बजे से
महाआरती – प्रातः 11:00 बजे
भजन संध्या – रात्रि 8:00 बजे
मंच संचालन – देवेंद्र पोरवाल (नवभारत वाले)
भजन संध्या में राजस्थानी सुप्रसिद्ध कलाकार महेंद्र वैष्णव व उनके साथी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बाँधेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले कार्यकर्ता:
सेन शंकरलाल तंवर, श्रवण वैष्णव, प्रदीप चौहान, विनय आसरा, कमलेश चौधरी, दीपक रावल, दलपतसिंह राजपुरोहित, विजय वालज, ललित पराजिया, मुकेश रावल, अमित जैन, विष्णु व्यास, एलानिया उपाध्याय सहित अन्य समर्पित कार्यकर्ता दिन-रात आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं।
आप सभी श्रद्धालुओं से सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पावन पर्व को भव्य एवं यादगार बनाएं।