भायंदर में विराट जैन कवि सम्मेलन का आयोजन

- भायंदर (पश्चिम)
भायंदर (पश्चिम) के कपोलवाड़ी, गीता नगर में रविवार, 2 नवम्बर 2025 को शाम 7:30 बजे से श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से विराट जैन कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम परम पूज्य आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. और प. पू. मुनि श्री नयज्ञसागरजी म.सा. के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा।

कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि अपनी हास्य, ओजस्वी और प्रेरणादायक रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। प्रमुख कवियों में डॉ. कमलेश जैन “वसंत” (अलवर), दीपक पारेख (भीलवाड़ा), सिद्धार्थ देवल (उदयपुर), अजय अटपटू (छत्तीसगढ़), डॉ. आदित्य जैन और कवयित्री सोनल जैन (सूरत) शामिल हैं।
कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमती सुवा देवी, धर्मपत्नी श्रद्धेय श्री हस्तीमलजी, तथा वडेरा परिवार हैं। आयोजन में पद्मावती ग्रुप अहमदाबाद, इरोड, सूरत का विशेष सहयोग रहेगा।
संघ ने सभी श्रावक-श्राविकाओं और साहित्य प्रेमियों से सपरिवार उपस्थित होकर इस साहित्यिक संध्या की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।













