Short News
भायंदर में संकल्प सभा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

मीरा भायंदर मे हजारो भाजपा कार्यकर्ता की भारी भीङ के साथ नरेद्र मेहता की संकल्प सभा मे संकल्प लिया रूके हुऐ विकास कार्यो को फिर से सुरू करने का संकल्प, सुर्या जल परियोजनाओं मेट्रो रेल सहित कई बङी योजना पर चर्चा मीरा भायंदर के जिला अध्यक्ष, सभी भाजपा नगरसेवक,सभी मंङल अध्यक्ष, पदाधिकारी, मीरा भायंदर की जनता ने आज संकल्प लिया।
नरेद्र मेहता को विधानसभा मे जीत दिलाने का संकल्प लिया की पाटिॅओ के नेता नरेद्र मेहता को अपना समर्थन देने की धोषणा की भाजपा मे प्रवेश किया लोटस गाऊङ मे खङे रहने को जगह नही थी कम से कम 10 हजार कार्यकर्ता ओर महिलाऐ का समावेश था.