EDUCATIONShort News

प्रतिभावान छात्रों का सेवा संस्थान ने किया बहुमान

  • बाली 

बाबूलाल लोंगेशा
रिपोर्टर

बाबूलाल लोंगेशा, रिपोर्टर - पुनाडिया

callemailwebsite

आज खेल मैदान पुनाड़िया में सेवा संस्था की तरफ से गाँव के कक्षा 12th व 10 th में सत्र 2023 -24 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावन छात्र राजेंद्र चौधरी, सिमरन लोंगेशा, विनीता चौधरी, वर्षा राठौड़ को सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर गाँव के गौरव रमेश सीरवी पुनाड़िया सहायक कलेक्टर गिर्वा उदयपुर ने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कि आप आपकी यह मेहनत आगे भी जारी रखें आप एक दिन सर्वोच्च पद पर पहुंचेंगे और अपने गाँव व माँ बाप का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर गाँव के वरिष्ठ नागरिक मालाराम चौधरी,सुजाराम सीरवी भूराराम चौधरी, भगाराम चौधरी, पकाराम सीरवी, गाँव के युवा साथी दरजाराम चौधरी, मुकेश मीणा, दिनेश चौधरी वीरेंद्र नाथ व सेवा संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button