भारतीय टीम ने तीसरी बार जीत चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड का फाइनल में फिर दिल टूटा

दुबंई भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। दुबंई में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रन की बदौलत टीम ने 49 ओवर में 252 रन का टारगेट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने डेरेल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिक्टी के सहारे 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे।
रविवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रचिन रवींद्र को 2 ओवर में 3 जीवनदान मिले फिर कुलदीप ने अपनी पहली बाॅल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। गलेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर गिल का कैंच पकडा ।
भारत ने 4 तो कीवी ने 2 कैच छोडे। जडेजा , हर्षित और अर्शदीप ने गंगनम स्टाइल डांस किया। फाइनल जितने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली डांडिया खेलते दिखे। दोनों प्लेयर्स ने स्टंप को हाथ में लेकर डांस किया।
भारत टीम : रोहित शर्मा ( कप्तान) , शुभन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हादिॅक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड टीम : मिचेल सैंटनर ( कप्तान) , विल यंग रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टाॅम लैथम ( विकेट कीपर) , गलेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरुर्क।