Short News
भारतीय थल सेना में शामिल होने के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल

भारतीय थल सेना में शामिल होने के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल
श्रीगंगानगर, 17 मार्च। भारतीय थल सेना में 2025-26 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू के अनुसार सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाईट joinindianarmy.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के लिये 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी, जिनका परिणाम नहीं आया है, वे भी सेना भर्ती हेतु दिये गये पदों के लिये आवेदन कर सकते है।।
Thanks for some other wonderful post. Where else may just anyone get that kind of information in such an ideal way of writing? I have a presentation subsequent week, and I am at the look for such information.