Breaking News

भारत बंद के दौरान पाली जिले में आवश्यक सेवाएं रहेगी बंद से मुक्त

पाली/सुमेरपुर। माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गाे के आरक्षण के लिए दिए गए निर्णयों को लेकर बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद के लिए संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी की बैठक में अवगत करवाया कि वे 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान प्रातः 8 बजे अम्बेडकल सर्किल पर एकत्रित होंगे। 

जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने बताया कि समिति ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि अम्बेडकल सर्किल से रैली के रूप में सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सराफा बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। दो बजे ज्ञापन देने के पश्चात रैली विसर्जित हो जाएगी। समिति ने सर्व सहमति से अवगत करवाया कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं अर्थात मेडिकल स्टोर, स्कूल, अस्पताल, सब्जी विक्रेता, दुध इत्यादि प्रतिष्ठानों एवं परिवहन को भी बंद से मुक्त रखा गया है। व्यापारिक संगठनों ने भी दो बजे तक बंद का समर्थन दिया है।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

One Comment

  1. There are definitely numerous details like that to take into consideration. That could be a great point to carry up. I supply the thoughts above as normal inspiration but clearly there are questions just like the one you carry up the place a very powerful factor shall be working in trustworthy good faith. I don?t know if best practices have emerged around things like that, but I am certain that your job is clearly identified as a good game. Each girls and boys feel the influence of just a second’s pleasure, for the remainder of their lives.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button