भारत विकास परिषद ने किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन
- सादड़ी
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में हुए गुरु वंदन छात्र अभिनंदन में 15शिक्षकों व 21विद्यार्थियों का बाहुमान किया गया।
भारत विकास परिषद के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी नारायणलाल हिंगड़ ने बताया कि सरस्वती पूजन व भारत माता पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात सुशीला सोनी ने भारत विकास परिषद का परिचय भाषण दिया तत्पश्चात एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने गुरु की महिमा तथा गुरु शिष्य परंपरा प्रकाश डाला। तत्पश्चात भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने गुरुजनों का दुपट्टा व क़लम भेंट कर अभिनंदन किया तो विद्यार्थियों ने श्रीफल भेंट कर वंदन।इसी प्रकार कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व राज्य स्तर पर खेलने वाले विद्यार्थियों का भी अभिनंदन किया गया।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
हिंगड़ ने बताया कि आज ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटों की डोरन में डा ललित राठौड़ व हनवंत सिंह मेड़तिया के सानिध्य में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन किया गया जिसमें संस्था प्रधान महेंद्र देवपाल,उप प्राचार्य जसाराम चौधरी,फूली कुमारी जाट, मोहनलाल समेत समस्त शिक्षकों व प्रतिभावान विद्यार्थियों का भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों डाक्टर ललित राठौड़, हनवंत सिंह मेड़तिया, एडवोकेट विनोद मेघवाल, इंजीनियर ओगड राम मालवीय ने अभिनंदन किया।इस अवसर पर ललित राठौड़ ने गुरु शिष्य परंपरा को भारत का गौरव बताया।इस अवसर पर रजनी गोस्वामी, बाबूलाल चौहान, जुगराज माली , हनीफ मोहम्मद समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन कालूराम गोयल ने किया। उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के ध्येय के साथ राष्ट्र उत्थान में अहर्निश जुटी हुई है।
Good day! I know this is kind of off topic but I was wondering if you knew where I could locate a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!