भारत व राजस्थान में S.T. आरक्षण के वर्गीकरण के सम्बन्ध मे भील समाज के युवाओं ने बनेड़ा उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
- बनेड़ा
राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच के बैनर तले बुधवार को बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि भारत के सर्वोच्य न्यायालय के 7 जज की संवैधानिक बेंच ने 1/08/2024 को SC/ST आरक्षण मे आरक्षण से वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकारों को कोटे में कोटा तय करने के निर्देश दिये। इस निर्णय का
हम सम्मान व समर्थन करते हैं।
साथ ही यह भी है कि ST आरक्षण मे वंचित समाज भील, गरासिया, सहरिया आदि को भारत व राजस्थान मे हमारी जनसंख्या के आधार पर ST के आरक्षण मे हमारा कोटा अलग तय कर दिया जाये ताकि हम दबे कुचले लोग आरक्षण का लाभ लेकर सरकारी नोकरियों में आ सके और अपना जीवनस्तर सुधार कर देश की मुख्य धारा मे सम्मिलित हो सके।इस अवसर पर नारु लाल खराड़ी प्रदेशाध्यक्ष एकलव्य आरक्षण संघर्ष समिति,अमर चंद भील कंकोलिया तहसील युवा अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष बनेड़ा नारायण लाल काला का खेडा तहसील आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष, ईश्वर लाल भील देवा का खेड़ा, सोहन भील पूर्व सरपंच बामणिया,राम लाल भील ,उगमा भील , जगदीश भील,सत्तु भील , कल्याण भील ,श्रवण भील , मनफूल भील , नारायण शम्भू खेड़ा ,तेजु लाल सरदार पुरा,रतन लाल भील आमली,छगन जोरावरपुरा, प्रकाश रायसिंह पुरा, कालु आमली, सहित कहीं कार्यक्रता मौजूद रहे ।