भाविप शाखा द्वारा पूर्णिमा पर चिकित्सालय मे फल व शिशु किट वितरण किए गए

- गुलाबपुरा
भारत विकास परिषद द्वारा पूर्णिमा के अवसर पर अपने सेवा प्रकल्प अंतर्गत रेफरल चिकित्सालय और जननी केंद्र पर भर्ती मरीजों को चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एल गुप्ता और डॉ डी डी गुप्ता के सानिध्य मे फल और नवजात शिशुओं को किट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

प्रभारी मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि फल व्यवस्था परिषद परिवार के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण जागेटिया और किट की व्यवस्था साक्षी एंटरप्राइज के अनुराग चौधरी द्वारा की गई। इस अवसर पर किशोर राजपाल , अनुराग चौधरी, सेवा समन्वयक कन्हैया लाल सोनी,प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू भाई, भगवती देवी मूंदड़ा,ज्योति दिनवानी , समाज सेवी नन्द लाल तोषनीवाल और चिकित्सा कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया। प्रति पूर्णिमा और अमावस्या पर परिषद द्वारा यह सेवा कार्य किया जा रहा है । साथ ही परिषद परिवार द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।













