भीलवाड़ा निजी बस एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
जिला परिवहन अधिकारी रामकिशन चौधरी ने पदाधिकारियों को दिलाई गोपनीयता की शपथ

भीलवाड़ा- पेसवानी। शहर के रामधाम के पीछे स्थित माहेश्वरी भवन में गुरुवार को भीलवाड़ा निजी बस एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में जिला परिवहन अधिकारी रामकिशन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मोगरा सहित समस्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बस ऑपरेटर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण साहू, नाथद्वारा एसोसिएशन के संयोजक बाबूलाल चौधरी सहित पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण में नवगठित कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया:

अध्यक्ष – राजेन्द्र कुमार मोगरा, उपाध्यक्ष – कैलाश जाट, संरक्षक – गोवर्धन सोमाणी, सचिव – कैलाश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष – अनिल जोशी, संयोजक – विशाल सुखवाल, वरिष्ठ सलाहकार – बाबूलाल सुथार, फरीद, सुरेन्द्र सिंह मेहता, सह सचिव – देवेन्द्र, प्रहलाद सिंह, कोऑर्डिनेटर – अभिषेक चतुर्वेदी, मंत्री व प्रवक्ता – चांदमल मूंदड़ा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीलवाड़ा सहित आसपास के जिलों के बस ऑपरेटर और एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित रहे।
नव नियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र मोगरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “हमारा पहला लक्ष्य एसोसिएशन का विधिवत पंजीकरण कराना है। साथ ही हर महीने रूटवाइज बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे ऑपरेटरों की समस्याओं का समाधान हो सके। हम एक ऐसा कोष बनाएंगे जिससे किसी सदस्य की असमर्थता की स्थिति में उसका टैक्स एसोसिएशन वहन कर सके। यह कार्यकाल नवाचारों से भरा रहेगा।”
प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने अपने संबोधन में कहा, “एकता ही शक्ति है और अखंड भारत की कल्पना भी इसी आधार पर संभव है। बस ऑपरेटरों को मिलकर संगठित होकर कार्य करना चाहिए, ताकि एसोसिएशन की मजबूती बनी रहे।”
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन लाल सोमानी के कार्यकाल की भी सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि सोमानी ने सभी बस ऑपरेटरों को साथ लेकर संगठन को सशक्त रूप में आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र ने प्रभावी ढंग से किया। समारोह के अंत में सभी सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।












