मंझिलाडीह टुण्डी में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन

- टुण्डी
मंझिलाडीह लाला टोला में श्री भागवत महापुराण कार्तिक उद्यापन का शुभारंभ हुआ जहां भगुडीह डैम से कलश जल भरकर यज्ञ वेदी लाया गया।मुख्य जजमान के रूप में लाला हेमंत कुमार सिन्हा , एवं चांदनी सिन्हा एवं मंजू देवी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कथावाचक पंडित श्री अशोक पांडे के द्वारा भागवत कथा 30 तारीख से लेकर 5 तारिख तक प्रत्येक दिन संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे का श्रवण कराया जायेगा और आज से लगातार 7 दिनों तक भागवत महापुराण संगीतमय कथा का आयोजन भी किया गया है ,जिसमें पूजन विधि हेतु कार्यक्रम को सम्पन्न करने के लिए,श्री रंजीत पांडे (वैदिक) ,श्री सुशांत पांडेय (उपाचार्य)पंडित श्री पशुपति पांडेय (आचार्य), के द्वारा किया जा रहा है जिसमें बढ़-कर कर श्री हरिहर प्रसाद लाला के द्वारा पूजा सह भागवत महापुराण संगीतमय कथा में सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन किया जा रहा है , आज के कार्यक्रम में मंझीलाडीह, नौहट ,भागुडीह के सभी ग्रामीणों के द्वारा ग्रामीण के द्वारा आज कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गयाl

जिसमें सुमंत कुमार सिन्हा,राजेश कुमार,नयन सिन्हा ,बसंत सिन्हा, अमित कुमार ,चन्दन सिन्हा ,जय कृष्णा शरण ,प्रेम कृष्ण सिन्हा, तारा शरण, बिट्टू सिन्हा, राहुल सिन्हा, सौरभ सिंहा, समृद्धि सिन्हा, सुमित कुमार सिन्हा, बांके बिहारी, केशव सिन्हा, जयदित्य शरण, प्रीत सिंहा, ऋषभ कुमार, रामदेव सिंह, शंकर महतो,मुन्ना मिश्रा, प्रभु सिंह, महावीर पंडित, रामजस सिंह एवं अन्य भक्तों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जोर-शोर से जय जय श्री राम, हर हर महादेव, जय श्री राम लखन जानकी जानकी,के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया ।













