EDUCATIONShort News
मंडोरा की चित्रकला और उसकी हुनर से विद्यार्थी को मिलती है शिक्षा
- सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे में सातवीं कक्षा का विद्यार्थी ठाकुर की हवेली के हर्षवर्धन राज अपनी चित्रकला में इतना हुनर है।
सरूपगंज कस्बे में सातवीं कक्षा का विद्यार्थी ठाकुर की हवेली के हर्षवर्धन राज अपनी चित्रकला में इतना हुनर है कि चोटी उम्र में प्रभु श्रीरामचंद्र और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक भगवान और नेताओं के हाथ से चित्रकारिता बनाई है।
पिता श्रवण कुमार मंडोरा ने बताया कि हर्षवर्धन राज मंडोरा ने अपनी चित्रकार का हुनर उनके बड़े पिता दलपत राज मंडोरा से सीखा है।
पांच साल में उन्होंने तस्वीर को मुंह बोलती चित्रकारिता से एक एलबम बना दी। उनकी चित्रकारिता को देखकर दूसरे विद्यार्थी भी सिख लेते है। मंडोरा अभी सात वीं कक्षा का विद्यार्थी है।
I?¦m no longer certain where you’re getting your information, however good topic. I needs to spend some time finding out more or figuring out more. Thank you for wonderful information I was in search of this information for my mission.