भायंदर पश्चिम में जिन शासन स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

- भायंदर पश्चिम
भायंदर कल्याण मित्र जैन महासंघ एवं भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन मीरा भायंदर के तत्वावधान में वैशाख सूद ११ को जिन शासन स्थापना दिवस का आयोजन अत्यंत धार्मिक उल्लास और भव्यता के साथ किया गया।
इस शुभ अवसर पर IDBI बैंक (90 फीट रोड) से लेकर 52 जिनालय के पास अहिंसा चौक तक एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की प्रेरणा प्रवचन प्रभावक आचार्य श्री विमलसागर सूरीश्वर महाराज साहेब से प्राप्त हुई। परम पूज्य मुनिराज श्री युगंधर विजय महाराज साहेब, परम पूज्य मुनिराज श्री अभिनंदन विजय महाराज साहेब, तथा परम पूज्य श्री धनंजय विजय महाराज साहेब आदि ठाणा की पावन निश्रा में अहिंसा चौक पर जिन शासन ध्वज वंदन किया गया।
विशिष्ट अतिथि व गणमान्य उपस्थितजन
इस पावन अवसर पर कई राजनीतिक व सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही
- पूर्व विधायक गीता जैन
- पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल
- समाजसेवी मांगीलाल जैन
- पीयूष धामी, वीरेश भाई, भावेश भाई, दीपक जैन
- धर्मेश रांका, मनीष मुनोत, जितेंद्र सोनीगरा, चेतन जैन
- धर्मेश शाह, चेतन लोढ़ा, विशाल जैन, नवीन गांधी, कुमारपाल जैन, सारंग
- भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन के राकेश लोढ़ा, किरण मेहता, धवल जैन
ध्वजारोहण समारोह
ध्वजारोहण का सौभाग्य पूर्व विधायक गीता जैन, समाजसेवी मांगीलाल जैन एवं पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल के करकमलों से संपन्न हुआ।
महिलाओं और बच्चों की भागीदारी
इस आयोजन को और भी भव्य बनाने में महिला मंडलों तथा जैन पाठशालाओं के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। धार्मिक गीतों, झंडों, और जय घोषों से पूरा वातावरण जिन शासन की जयकार से गुंजायमान हो उठा।