मकर संक्रांति पर न्यू स्टार क्लब ने आयोजित किया क्रिकेट टूर्नामेंट, जसीम टाइगर्स बनी विजेता
रामपुर मोड़: मंगलवार को मकर संक्रांति और सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर न्यू स्टार क्लब द्वारा रामपुर मोड़ सुपर लीग (आरएसएल) एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में जसीम टाइगर्स की टीम विजेता रही, जबकि अमित वॉरियर्स उपविजेता के रूप में घोषित हुई।
मुख्य अतिथि ने विजेताओं को किया सम्मानित
विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल मुख्य अतिथि एवं लछुरायडीह पंचायत के भावी पंचायत समिति प्रत्याशी मोहम्मद नईम अंसारी द्वारा प्रदान किए गए। उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि, अपराध सूचना डिवीजन झारखंड प्रदेश के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन और कांग्रेस नेता असद कलीम ने संयुक्त रूप से प्रदान किए।
इनका रहा उल्लेखनीय प्रदर्शन
बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द सीरीज: मिन्हाज बेस्ट बैट्समैन: अमित फाइनल के मैन ऑफ द मैच: रियाज़ अंसारी
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों, रिजवान नाइट राइडर्स और साजिद किंग्स 11, को भी टूर्नामेंट के स्पॉन्सर वंशिका ऑटो और गुड्डू तिवारी ने सम्मानित किया।
आयोजन में उपस्थित रही कई गणमान्य हस्तियां
कार्यक्रम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल बेहड़ा-कमारडीह के चेयरपर्सन सलाहुद्दीन, पत्रकार दीपक पांडे, कार्तिक गोस्वामी और फारूख अंसारी ने सराहनीय भूमिका निभाई।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता वाज़िद अंसारी, कांग्रेस नेता सफीक खान, और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों जाबिर, ऐनुल, इलियास, अशोक रजक, वार्ड सदस्य सुखराम और दुलाल के साथ सैकड़ों दर्शकगण भी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति का सराहनीय योगदान
टूर्नामेंट की सफलता में कमिटी अध्यक्ष फैज़ अहमद, कोषाध्यक्ष हदीश, सचिव इमरान, उप सचिव सरफराज, और निर्णायक गयास व इम्तियाज का अहम योगदान रहा।
कमेंट्री टीम में प्रदीप गोस्वामी, आसिफ़ अंसारी, क़ासिम, रंजीत, और स्कोरिंग टीम में महमूद एवं खुर्शीद ने अपनी भूमिकाएं बखूबी निभाईं।
खेल प्रेमियों के लिए यादगार दिन
टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन हुआ, जो खेल प्रेमियों और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए एक यादगार अवसर बना।