मच्छरों एवं मक्खियों के नियंत्रण के लिए फोग स्प्रे कार्यक्रम का आयोजन
उत्थान ग्रुप फाउंडेशन द्वारा गुरुवार दिनांक 19.09.2024 को प्रात 7:15 बजे से 9:00 बजे तक पाल रोड स्थित जोधपुर पुलिस कमिश्नररेट के शास्त्री नगर पुलिस थाने के सी.आई. साहब के सहयोग से मच्छरों एवं मक्खियों को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक का फोग स्प्रे किया गया।
हमारी संस्था के द्वारा पूर्व में हाउसिंग बोर्ड के कुछ सेक्टरों और पुलिस थाना , उम्मेद हेरिटेज सोसाइटी में भी फॉग स्प्रे किया गया और जोधपुर के विभिन इलाकों में भी यह अभियान जारी रहेगा I
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जोधपुर में लगातार बारिश के चलते गलियों एवं कॉलोनियों में जमा गंदे पानी की वजह से बढ़ रहे डेंगू एवं मलेरिया मच्छरों एवं मक्खियों के कारण फैलने वाली बीमारियों को रोकना और लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। उत्थान ग्रुप फाउंडेशन ने जोधपुर पुलिस के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान, उत्थान ग्रुप फाउंडेशन की टेक्निकल टिम एवं एवं मैनेजमेंट टीम के सदस्य ललित शिवनानी , सौरभ करवा , राजपाल सिंह की उपस्थिती में कीटनाशक का फोग स्प्रे किया गया I
उत्थान ग्रुप फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री मदन सिंह ने कहा, “हमें शास्त्री नगर पुलिस थाने के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित करने में खुशी है। हमें विश्वास है कि इससे मच्छरों एवं मक्खियों के कारण फैलने वाली बीमारियों को रोकने में मदद मिलेगी।”