मजबूत लोकतंत्र के लिए सटीक मतदाता सूची आवश्यक – राणावत

राकेश कुमार लखारा
- पाली/राजस्थान
पाली पंचायत समिति सभागार मे बी.एल.ए.का हुआ विशेष प्रशिक्षण ,राजनैतिक दलो के अभिकर्ताओ ने लिया भाग।
पाली 28 नवम्बर। निर्वाचन निर्वाचन विभाग की ओर चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को निर्वाचन क्षैत्र के पाली पंचायत समिति सभागार मे शहर स्तरीय निर्वाचन क्षैत्र के समस्त बूथ लेवल अभिकर्ताओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया जिसमे राजनैतिक दलो के अभिकर्ताओ ने लिया भाग ।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के आदेशानुसार मेपिंग व डिजिटलाईजेशन में पीछे चल रहे क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो एवं बूथ लेवल अभिकर्ताओ को पाली पंचायत समिति सभागार मे विधानसमा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से शुक्रवार को भाग संख्या 56 से 125 तक के बी.एल.ए को मध्यान्ह एक से दो बजे तक तथा भाग संख्या 126 से 203 तक बी.एल.ए को दोपहर दो से तीन बजे तक मास्टर ट्रेनर कल्याण सिंह टेवाली, ओमप्रकाश कुमावत एवं जयपाल सिंह ने विशेष प्रशिक्षण देकर अभियान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बी.एल.ए. को आॅन लाईल आॅॅफ लाईन गणना प्रपत्र के बारे मे बताते हुए उनकी शंकाओ का समाधान किया।

ताकि हटाई जा सके गलत प्रविष्टियाँ – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राणावत ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सटीक, पारदर्शी और अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि लोकतंत्र की पूरी बुनियाद इसी पर टिकी होती है। नियमित पुनरीक्षण से दोहरे नाम, मृतकों के नाम और गलत प्रविष्टियाँ हटाई जाती हैं, ताकि एक व्यक्ति केवल एक ही जगह वोट डाल सके और निर्वाचन प्रक्रिया की शुचारू बनी रहे। इसी उद्देश्य से एस.आई.आर के तहत मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद- विशेष प्रशिक्षण मे ललित कुमार दवे, अनिल नामा, रमेश अणकिया, सुरेश व्यास, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार,राजेश कुमार सैन, सवाई सिंह राजपुरोहित, भवानी सिंह, लोकेश दवे, मनोज कुमार रांगी,पारसराम,सुरेश चौधरी, अनिता पारीक समेत राजनैतिक दलो के बूथ लेवल अभिकर्ता एवं निर्वाचन से जुडे कार्मिक मौजूद रहे।










