रानी नगरपालिका में केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशानुसार मोक ड्रिल की तैयारी के लिए बैठक आयोजित हुई

रानी स्टेशन। रानी में मोक ड्रील के लिए तैयारी व आम जन को सावधान रहने हेतु बैठक आयोजित की गई . पहलगाव हमले के बाद भारत पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के मद्देनजर रानी नगर पालिका परिसर में अधिशासी अधिकारी सुदर्शन जांगू थाना अधिकारी पन्नाराम कुमावत के सानिध्य में ग्रामवासियों पार्षदों एवं व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अधिकारियों ने आमजन को भारत सरकार के द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए जारी गाइड लाइन की जानकारी साझा की अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि ये केवल अभ्यास के लिए किया जा रहा है.
आमजन को भयभीत होने की आवश्यकता नही थानाधिकारी ने कोरोना का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमने कोरोना में सावधानिया बरती है उसी प्रकार से इस समय भी हमे सावधानिया बरतनी होगी रानी मैंन बाजार से साईरन बजेगा ट्राईल रन किया जाएगा घबराने की जरूरत नही नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा ने पार्षदों एवं आमजन से ब्लैकआउट के समय प्रशासन के निर्देशों के पालन करने को कहा इस मौके पर प्रतिपक्ष नेता इलियास चढ़वा पार्षद घीसुलाल चौधरी पार्षद ललीत सोनी पार्षद जोधाराम कुमावत पार्षद पदमसिह पार्षद सीता बंजारा पार्षद नर्मदा कंवर पार्षद रेखा माली के एम शर्मा गोपालसिंह परिहार भाजपा अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव दिनेश जैन दीपाराम गर्ग इन्दरसिह राजपुरोहित धन्नाराम चौधरी श्रवण सिंह मेड़तिया खीमराज सोनी मनीष कुमार बीएलओ प्रतासिह नगरपालिका के समस्त स्टॉपगण जमादार व सफाई कर्मचारी मौजूद थे