पाली शहर को प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति: खेतवास में सॉलिड वेस्ट प्लांट पुनः चालू

पाली। शहर में कचरा निस्तारण को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के तहत खेतवास स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट को पुनः प्रारंभ किया गया। बुधवार को जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने फीता काटकर एवं मशीन का बटन दबाकर प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी एवं कम्पनी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सॉलिड वेस्ट प्लांट की कार्यप्रणाली और विशेषताएँ
नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने जानकारी दी कि इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 250 टन कचरा निस्तारण की है। प्लांट के पुनः चालू होने से 100 टन कचरे से प्रतिदिन कम्पोस्ट खाद एवं आरडीएस (रिफ्यूज ड्राइव्ड फ्यूल) का उत्पादन किया जाएगा।
कम्पोस्ट खाद उत्पादन: प्लांट में कचरे से बनने वाली कम्पोस्ट खाद को विभिन्न सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से किसानों तक पहुँचाया जाएगा, जिससे कृषि क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
ऊर्जा उत्पादन: कचरे से निर्मित आरडीएस को सीमेंट फैक्ट्रियों में उपयोग किया जाएगा, जिससे ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
गुणवत्ता जाँच: खाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक प्रयोगशाला एवं कार्यालय भी स्थापित किया गया है।
सरकार एवं प्रशासन का प्रयास
इस प्लांट का संचालन पहले भी किया गया था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे बंद करना पड़ा। राज्य सरकार स्तर पर हुई बैठकों के बाद 2 अप्रैल से इसे पुनः प्रारंभ किया गया। साथ ही कम्पनी के बकाया बिलों का भुगतान भी कर दिया गया है, जिससे प्लांट का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका
पाली शहर में बढ़ते कचरे के कारण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा था। इस प्लांट के पुनः प्रारंभ होने से कचरे का उचित निस्तारण होगा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, ऊर्जा और खाद उत्पादन से शहर के आर्थिक एवं पर्यावरणीय विकास में भी योगदान मिलेगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने प्लांट का निरीक्षण किया एवं इसकी संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन एवं नगर निगम की इस पहल को सराहनीय बताया और भविष्य में इसे और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्लांट के सुचारू संचालन से पाली शहर को कचरा निस्तारण की एक आधुनिक और स्थायी व्यवस्था प्राप्त होगी, जिससे प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ शहर का सपना साकार होगा।
Thank you for another fantastic article. Where else could anybody get that kind of information in such an ideal way of writing? I have a presentation next week, and I am on the look for such info.