FestivalReligiousShort News
महाकुंभ की यात्रा से सकुशल लौटने पर मालवीय दंपत्ति का शिक्षक संघ राधाकृष्णन् ने किया स्वागत
गुडा जाटान के प्रधानाचार्य प्रकाश परमार एवं उनकी धर्म पत्नी किरण मालवीय

महाकुंभ प्रयागराज, अयोध्या धाम, वाराणसी काशी विश्वनाथ की पाँच दिवसीय यात्रा पूर्ण करने के पश्चात अपने शहर सादडी सकुशल लौट आए।
इस अवसर पर मालवीय दंपत्ति ने धार्मिक यात्रा का पूरा वृतांत एवं अनुभव सुनायें एवं लोगों को बताया की 144 साल के बाद दुर्लभ महायोग प्राप्त हुआ हैं। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् के पदाधिकारियों, अपने परिवार जनों एवं गुरु भगवंतों का भी आभार जताया।
धार्मिक यात्रा पूर्ण करके सकुशल लौटेने पर राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाडा मुंडारा, गजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं महावीर प्रसाद दवे के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने मालवीय दंपत्ति का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनको धार्मिक यात्रा पूर्ण करने पर बधाई प्रेषित की।
Loving the information on this internet site, you have done outstanding job on the blog posts.