Short News
महावीर मूक बधिर विद्यालय सिरियारी के मूक-बधिर बच्चों ने की शानदार चित्रकारी

घेवरचन्द आर्य पाली
पाली बुधवार 16 अक्टूबर
महावीर मूक-बधिर विधालय सिरियारी के बच्चों के मानसिक एवं बोद्धिक क्षमता तथा रुचि का आकलन करने के लिए आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों से पर्यावरण एवं प्रकृति विषय पर चित्रकारी करवाई गई।
इसमें स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। जिसमे कक्षा तीन के सूरज प्रजापत, कक्षा छह के दुर्योधन सिंह एवं कक्षा 7 के टिकम सिंह के चित्र सर्वश्रेष्ठ घोषित किये गये ।
बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए विद्यालय परिवार की व्यवस्थापिका ममता मेवाड़ा एवं प्रधानाध्यापक रमेश कुमार द्वारा चयनित बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।
व्यवस्थापक मदनलाल मेवाड़ा ने बताया कि सुरेश मेवाड़ा, सुरेश पालीवाल, देवीलाल शर्मा, मनीष मेवाड़ा, किशोर कुमार एवं रमेश कुमार सहित समस्त स्टाफ बच्चों को अध्ययन के साथ चित्रकला एवं विभिन्न खेलों के गुर सिखाकर उनकी प्रतिभा निखारने के लिए सतत प्रयत्नशील है।