महिलाओं ने उल्लासपूर्वक मनाया गणगौर उत्सव

- गुरलाँ/भीलवाड़ा
विवेकानंद नगर स्थित संतोष कॉलोनी में गणगौर उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन का नेतृत्व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ज़िला अध्यक्ष बबली कंवर शक्तावत ने किया। कार्यक्रम में गुनगुन बाईसा, अनुराधा बाईसा शेखावत एवं करणी सेना टीम भीलवाड़ा का विशेष सहयोग रहा। उत्सव के दौरान महिलाओं ने ईश्वर गणगौर की पूजा अर्चना की और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ नृत्य कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को बबली कंवर शक्तावत ने महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
इस आयोजन में मोना बाईसा, ज्ञान कंवर राणावत, शोभा कंवर, हंस शक्तावत, निशा कंवर, आशा कंवर, किरण कंवर, रवीना बेनीवाल, सुरेखा दाधीच, पद्म कंवर, उषा कंवर, ललिता देवी, स्वीटी शर्मा, शीलू शर्मा, भंवर कंवर, मंजू गुर्जर सहित कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गणगौर उत्सव का यह आयोजन संस्कृति एवं परंपराओं को सहेजने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली।
Göktürk su kaçak tespiti Kadıköy su kaçağı tespiti: Kadıköy’deki su sızıntılarında noktasal tespit için yanınızdayız. https://ai.florist/read-blog/12668_uskudar-su-tesisatcisi.html