माताजी का खेड़ा में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य भजन संध्या और विशाल वाहन रैली, गांव भक्तिमय वातावरण में डूबा

माताजी का खेड़ा में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर भव्य भजन संध्या व वाहन रैली का आयोजन
लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
ग्राम माताजी का खेड़ा (भटेडा)में भगवान श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर धार्मिक आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन संध्या एवं विशाल जुलूस (वाहन रैली) का आयोजन कर ग्रामवासियों ने भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात माताजी का खेड़ा से डीजे के साथ वाहन रैली निकाली गई, जिसमें सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली धार्मिक नारों एवं जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भटेडां स्थित देव दरबार तक पहुंची, जहाँ श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वाहन रैली के दौरान क्षेत्र का वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।

भजन संध्या में प्रसिद्ध राजभारती एंड पार्टी, मांडल द्वारा एक से बढ़कर एक सुमधुर एवं भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। वहीं स्थानीय सहयोगी कलाकार देवराज कुमावत एवं मुकेश कुमावत (माताजी का खेड़ा) ने भी अपनी सशक्त भजन प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
इस धार्मिक आयोजन का सफल आयोजन श्री चारभुजा मित्र मंडल, माताजी का खेड़ा (भटेडां) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं एवं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों एवं कलाकारों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी ग्रामवासियों व सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, एकता एवं संस्कारों का संचार होता है। समूचा गांव श्रीराम भक्ति में सराबोर नजर आया और आयोजन पूर्णतः सफल रहा।












