माताजी की नैवेध रूपी महा प्रसादी का भोग लगाया हजारो भक्तो ने लाभ लिया
- भायंदर, मुंबई
ईदरा कोंपलेक्स नव दुर्गा मित्र मंङल द्वारा आयोजित गरबे की धुम को माताजी की गरबे खेलने के लिऐ हजारो माता के भक्त भाग ले रहे है।
मधुर ध्वनी के साथ ताल से ताल मिलाकर खेल रहे है हर दिन ङ्रेस कोङ नुसार सज धज कर भक्त दाङिया खेलने आ रहे (आरती के पश्चात) हर दिन नास्ता हो रहा है। नव दुर्गा महिला मंङल दुवारा दोपहर भंजन,आरती संजावट , छप्पन भोग लगाया गया सक्रिय कार्यकर्ताओ की मेहत से आयोजन सफल हुआ है हर दिन लक्की ङ्रो हो रहा है ,हाउजी गेम मे जितने वालो को सोने के सिक्के दिये गये मंङल के सर्वे सर्वा जितेंद्र पुनमीया( जंयतीभाई) प्रतिक शाह, जयेश भाई सोनी, दिलीप भाई बारोट, प्रविण राठोङ, दिपक मामा, प्रकाश मोदी, प्रकाश जैन सुरेशभाई राजेश शाह, विक्रम बी.राठोङ, रमेश जैन, शांतीलालजी जैन हितेश जैन हिमांशु चोहान, ललीत जैन, ललीतभाई (मंगल) मनोज शाह दिपक जैन, दिपक शाह, केलाश जोशी, भावेश शाह, किरीट शाह, मितेश शाह धवल जैन, करण धोका, काव्य, विहान, महिला मंङल की बहने मिली पुनमीया, मिथीला शाह, संतोष जैन, छाया बेन, ममता राठोङ, रिकु राठोङ, ममता शाह, धरती जैन, रीना, शशी जैन राजवी शाह, अलपा दोशी, मानसी शाह, दिना शाह, विकीता, लिषा, आदी बहनो ने भाग लिया.
3 साल से 15 साल की कन्याओ का पूजन करके नैवेध रूपी प्रसादी (माताजी का प्रसाद वितरण किया गया सभी को उपहार भेट किये उसके पश्चात सभी को माताजी का महाप्रसाद रखी गई हजारो भक्तो ने प्रसादी का आनंद लिया लाभार्थी परिवार ङाॅकटर राजेद्रजी शर्मा देव दर्शन बिलङीग को गाजे बाजे के साथ नाशीक ढोल की मधुर ध्वनी के साथ बङे ही हर्षोल्लास के साथ माताजी के पंडाल तक लाया गया शर्मा परीवार ने माताजी की आरती उतारी गई मंङल की ओर से बहुमान किया गया.