माली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 28 को, 325 प्रतिभाएं होगी सम्मानित

- सादड़ी।
माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी द्वारा माली समाज का 19वां प्रतिभा सम्मान समारोह 28दिसंबर रविवार को माली समाज की वाडी राणकपुर रोड़ में होगा जिसमें 325प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के सचिव कालुराम गोयल ने बताया कि आज माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान की बैठक संस्थान के संरक्षक विजयसिंह माली व अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में रमेश देवड़ा, रुपचंद गेहलोत, रमेश गेहलोत, राजेश देवड़ा व डॉ गिरधारीलाल देवड़ा ने प्रतिभा सम्मान समारोह के भव्य आयोजन हेतु रचनात्मक सुझाव दिए।

इस अवसर पर श्रीगणेश जी, चारभुजा जी व रामदेव जी के चरणों में पत्रिका समर्पित कर संस्थान के संरक्षक विजयसिंह माली व अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा के करकमलों से उपस्थित सदस्यों द्वारा निमंत्रण पत्रिका का विमोचन गया। गोयल ने बताया कि विमोचन उपरांत निमंत्रण पत्रिका वितरण कार्य शुरू कर दिया है।इस प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर संस्थान के सदस्यों में व माली समाज के प्रबुद्धजनों में उत्साह देखा जा रहा है।इस बैठक में जसराज गेहलोत, पन्ना लाल गेहलोत, शंकरलाल परिहार, कांतिलाल समेत समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ध्यातव्य है कि माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी अपनी स्थापना से ही शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सेवा कार्य करता है। वह प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करता है।










