शाहपुरा न्यूज

मिण्डोलिया में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
  • लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा
परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

शाहपुरा ब्लॉक के मिण्डोलिया गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर राधेश्याम गुर्जर, जय कुमार मीणा, सरपंच गोपाल बैरवा और सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, बैंक मैनेजर राधेश्याम गुर्जर ने जन धन खाता, खाते में नॉमिनी जोड़ने, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के लाभ, वित्तीय जागरूकता और बचत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने फ्रॉड से बचने और बैंकिंग योजनाओं का सही उपयोग करने की सलाह दी।

इस अवसर पर वार्ड मेंबर दिनेश बलाई, मौसम खान, सत्यनारायण बैरवा और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

3 Comments

  1. Woah! I’m really digging the template/theme of this site. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s very hard to get that “perfect balance” between user friendliness and visual appeal. I must say you have done a superb job with this. In addition, the blog loads super fast for me on Opera. Excellent Blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button