शाहपुरा न्यूज
मिण्डोलिया में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा
शाहपुरा ब्लॉक के मिण्डोलिया गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर राधेश्याम गुर्जर, जय कुमार मीणा, सरपंच गोपाल बैरवा और सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, बैंक मैनेजर राधेश्याम गुर्जर ने जन धन खाता, खाते में नॉमिनी जोड़ने, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के लाभ, वित्तीय जागरूकता और बचत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने फ्रॉड से बचने और बैंकिंग योजनाओं का सही उपयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर वार्ड मेंबर दिनेश बलाई, मौसम खान, सत्यनारायण बैरवा और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था।