मीरा भाईन्दर की बेटीयों ने कांदिवली कबड्डी स्पर्धा में रचा इतिहास

भाईन्दर – कांदिवली के दादोजी कोंडदेव ग्रांउड में आयोजित 42 वें मुंबई उपनगरीय चैम्पियन शिपचयन ट्रायल टूर्नामेंट -2024 ( अंडर – 16 महिला वर्ग ) में मीरा भाईन्दर की टीम ने पहला स्थान हासिल कर शहर का नाम गर्व से ऊंचा किया। इस टीम प्रतिनिधित्व बालयोगी सदानंद बाबा एकेडमी ने किया। जिससे मीरा भाईन्दर महानगरपालिका के फायर अधिकारी सदानंद पाटिल ने प्रशिक्षित किया था।
राई गाँव के इंडोर हाॅल में खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। पाटिल ने नियमित रुप से सुबह -शाम को अभ्यास सत्र आयोजित किए। जिनकी मेहनत और समर्पण ने खिलाडियों को उनकी प्रतिभा निखार में मदद की इस जीत के बाद मीरा भाईन्दर के मनपा आयुक्त संजय काटकर ने टीम और उनके उच्च कोंच को एमबीएमसी मुख्यालय में समान्नित किया। आयुक्त काटकर ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि मनपा खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।