Short Newsशाहपुरा न्यूज
नेहरू युवा केन्द्र बबराणा के बैनर तले 10मिनट स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन

- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
बनेड़ा क्षैत्र के बबराणा में नेहरू युवा संस्थान के बैनर तले 10 मिनट स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मेहदी प्रतियोगिता,निबध प्रतियोगिता,चित्र कला प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता आयोजित हुई।
नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष बबलु जाट बबराणा ने बताया इन चारो रचनात्मक प्रतियोगिता मे स्थानीय विधालय के 120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के लोगो लगे मेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया वहीं नेहरू युवा मंडल की ओर से उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को कपडे से बने केरी बेग देकर पोलीथिन से हो रहे प्रदूषण नियंत्रण का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा न्याती, स्कुल स्टाफ किशन खटीक, सुन्दर जाट,ओमप्रकाश, सुमन, सरपंच प्रत्याशी मंजु देवी, नेहरू युवा मंडल के पुर्व अध्यक्ष शंकर खटीक, बरदी चन्द वैष्णव सहित कहीं ग्रामीणजन भी मौके पर उपस्थित रहे।