Education & CareerShort News
मेगडदा में सुर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया

- मेगडदा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेगडदा में ग्राम पंचायत मेगडदा के तत्वावधान में सुर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति (एस एम सी) के उपाध्यक्ष मोहन लाल रेगर और लाबुराम सहित प्रधानाचार्य श्रीमती राम कन्या भट्ट, पीटीआई शारदा चौधरी, किरण मीणा, गणपत लाल शर्मा, रामपाल, सुरेश कुमार और समस्त ई-स्टांप स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना था।
सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से सुर्य नमस्कार करते हुए योग के महत्व को रेखांकित किया। प्रधानाचार्य राम कन्या भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभदायक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ के बीच सामंजस्य और सहयोग की भावना को भी मजबूती मिली। सभी ने इस तरह के आयोजन को नियमित रूप से करने का संकल्प लिया।
Some truly interesting points you have written.Aided me a lot, just what I was looking for : D.