NewsNational News

मेगा पीटीएम में आर के एस एम बी के आंकलन को लेकर की चर्चा

सादड़ी 25जनवरी। स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी समेत नगर के सभी राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते क़दम के तहत हुए प्रथम आकलन के परिणाम पत्रक पर चर्चा कर विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया वहीं अगले माह होने वाले द्वितीय आंकलन की तैयारियों की जानकारी दी तथा अभिभावकों को करणीय कार्यों से अवगत कराया।

शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि विद्यालयों में आयोजित मेगा पीटीएम को लेकर अभिभावकों में उत्साह देखा गया। अभिभावकों के विद्यालय आगमन के बाद संस्था प्रधान व कक्षाध्यापकों ने उनके पालित विद्यार्थियो के परिणाम पत्र को देकर विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति के संबंध में चर्चा की तथा द्वितीय आकलन में और बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर विचार विमर्श किया।


यह भी पढ़े  प्रतिभा सम्मान एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न 


उल्लेखनीय है कि शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कक्षा 3से 8में राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम नवाचार शुरू किया गया है जिसका समय समय पर आंकलन कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मूल्यांकन किया जाता है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:51