बड़ी खबरसमाज

मेघवाल समाज के इक्कीस जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 नवंबर को

Report – सुरेन्द्र कुमार मेघवाल

श्री रामदेव मेघवाल समाज विकास एवं सामूहिक विवाह समिति बगड़ी नगर के सानिध्य में मेघवाल समाज के 21 जोड़ों का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन बगड़ी नगर में 10 नवंबर को आयोजित होगा।


सम्मेलन की तैयारी में युवा और कार्यकारिणी कई दिनों से व्यवस्था में लगे हुए हैं। गुरुवार को सभी 21 जोड़ों का लग्न लिखा जा चुका है। कार्यक्रम में समाज के अधिक तादाद में लोगों के आने की संभावना है, इस हेतु कार्यकारिणी और कमेटी पूर्व तैयारी में जुटी हुई है। प्रथम विवाह सम्मेलन में प्रथम वरियता अनाथ बालकट्ठ बालिकाओं को दी गई। इसके पश्चात अन्य गरीब एवं सामान्य बालक बालिकाओं को विवाह हेतु शामिल किया गया है।

विवाह कार्यकारिणी में समाज के अध्यक्ष माणकराम सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसाराम माहेश, सचिव वीरम राम दरठ, कोषाध्यक्ष कालूराम दरठ, उपाध्यक्ष चंपालाल पंवार, संरक्षक सोहनलाल पंवार, उपाध्यक्ष भंवरलाल बारूपाल, उपाध्यक्ष हीरालाल चौहान, उपाध्यक्ष लुबा राम चौहान, सहसचिव लादूराम बारूपाल, सहकोषाध्यक्ष भंवरलाल बोचिया एवं किश्तूर राम रघुनाथ राम हेमाराम, गोपाराम, बस्तीराम, भंवरलाल, कानाराम भुडाराम बोराराम गोपाराम, कानाराम तुलसीराम आदि कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी समितियां के प्रभारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम में सफल आयोजन हेतु जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमती शोभा चौहान विधायक सोजत, श्रीमती संजना आगरी पूर्व विधायक सोजत, रुपाराम धनदे पूर्व विधायक जैसलमेर, श्रीमती लक्ष्मी बारूपाल पूर्व विधायक देसूरी, श्रीमती शोभा सोलंकी पूर्व प्रधान एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी सोजत पुष्पा पंवार सेवानिवृत्त एडीएम सांडिया, दिनेश राय सापेला एडीएम राजुला खुर्द होंगे। कार्यक्रम में संतों का बधावना होगा जिसमें ओम आचार्य केवल अप्रॉक्स आश्रम सोजत सिटी, साध्वी प्रेमानंद जी कारोलिया, रामदेव मंदिर के पुजारी खेताराम महाराज, मोहन महाराज पाली आदि संतों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

Advertising for Advertise Space

मांगलिक कार्यक्रम में बड़ी बंदोली शनिवार दिनांक 9/11/2024 को, बाराता आगमन संवत 2081 कार्तिक सुदी नवमी रविवार दिनांक 10-11-2024 प्रातः 5:30 बजे से, कलश यात्रा, रविवार 10-11-2024 प्रातः 7:30 बजे से उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने मेला चौक से रवाना होगी। व्रमाला एवं पाणिग्रहण संस्कार रविवार को 10:15 बजे, आशीर्वाद समारोह रविवारको 11:15 बजे से प्रीतिभोज रविवार को प्रातः 10:15 बजे से, विदाई समारोह शाम 4:30 बजे इत्यादि कार्यक्रम संपन्न होंगे।

विवाह हेतु विभिन्न प्रकार की कमेटी का पूर्व ही गठन कर संचालन किया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम संचालन एवं नियंत्रण समिति के प्रभारी चुनाराम मकराना सांडिया, शिवलाल चौहान पाचुंडा, देवाराम रांगी गुड़ाबीजावेलाराम विरायच मांडा, जय राम सापेला बोरनदी, टीकम राम डांगी दोरनदी, हरिराम बारूपाल कंटालिया, रतनाराम पवार मंडला, मांगीलाल मेसंड बगड़ी नगर, सोहनलाल पंवार देवली हुल्ला, देवाराम बोचिया बगड़ी नगर के नियंत्रण में होगा।

विवाह के सफल संचालन हेतु विभिन्न कमेटियों में प्रमुख रूप से सलाहकार कमेटी जोड़ा पंजीयण एवं जांच समिति, विधि सलाहकार समिति, उद्घोषक मंच संचालन समिति, क्रय समिति, रसद स्टोर एवं कोठार समिति, उपहार समिति, टेंट, डेकोरेशन, बिजली व्यवस्था समिति, विवाह पत्रिका मुद्रण समिति, भोजन पुरुस्कारी व्यवस्था समिति, शोभायात्रा एवं कलश समिति को कार्यभार दे रखा हैं।

कार्यक्रम में 21 खेड़ा सोजत, 14 खेड़ा सॉडिया, 12 खेड़ा केलवाज, 12 खेड़ा कंटालिया, एरिया बगड़ी नगर, 8 खेड़ा अजीतपुरा, 7 खेड़ा खुटलिया देवरा, 10 खेड़ा लुंडावास प्याऊ, 17 खेड़ा चोपड़ा, 22 खेड़ा मोड़ा भाकर, 13 खेड़ा दूदौड, मारवाड़ जंक्शन पट्टी, आठ खेड़ा वोपारी, रायपुर चोकला, जैतारण पट्टी, पाली शहर, जोधपुर शहर, ब्यावर, रास, निंबेडा, खोर चंद्रेरिया, चित्तौड़ इत्यादि के सम्मानित पंचगण सरिक होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी समाज बंधु कई दिनों से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button