समाजमहाराष्ट्र

युवाओं को मातृ भूमि, देश समर्पण, संस्कार- संस्कृति की अध्यक्ष नरेन्द्र परमार ने दिलाई शपथ

मुंबई में श्री बाली जैन मित्र मंडल के तत्वाधान में बाली जैन युवा सेमिनार 2024 का हुआ आयोजन, 225 युवाओं ने सेमिनार में लिया भाग

  • राकेश चौहान, बाली

श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई के तत्वाधान में बाली जैन युवा सेमिनार 2024 मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार की अध्यक्षता में जानकी बाई हॉल, अंधेरी वेस्ट मुंबई में संपन्न हुआ।

मंडल सचिव किरण कितावत ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष नरेन्द्र परमार, विशिष्ठ अतिथि गुणवंत सिंह कोठारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, युगराज जैन, शांतिलाल गुलेछा, राकेश जैन, महेन्द्र डी जैन एडवोकेट, विनोद मोहनलाल मेहता, ट्रस्टी, जयंतीलाल रांका, मंडल उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी रंजीत बाफना, ट्रस्टी श्रीपाल कितावत, बाबूलाल राठौड़, गणपत कोठारी ने श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जी प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर की।

मुंबई में श्री बाली जैन मित्र मंडल के तत्वाधान में बाली जैन युवा सेमिनार में उपस्थित सदस्यगण।

बाली जैन युवा सेमिनार गोडवाड के इतिहास में 16 से 32 वर्ष युवक युवती जिसमें अपेक्षित रहे। जिसमें 225 युवाओं ने सेमिनार में भाग लिया एवं समाज के सम्मानीय वरिष्ठ सदस्य बंधुओ की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में 325 सदस्य बंधुओ का रजिस्ट्रेशन हुआ और उपस्थित रहे। जो गोडवाड के अंदर बाली का एक प्रेरणा स्त्रोत कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार द्वारा सभी अतिथियों का तिलक, माला एवं दुपट्टा द्वारा स्वागत किया गया। गुणवंत सिंह कोठारी, शांतिलाल गुलेछा, राकेश जैन को सेमिनार रत्न मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। युगराज जैन, महेंद्र जैन को विशेष अतिथि मोमेंटो से सम्मानित किया गया। गणपत कोठारी, श्रीपाल कितावत, प्रवीण धोका, रमेश कोठारी, अनिल खिमावत वरकाना ट्रस्टी, सिद्धराज लोढ़ा वरकाना ट्रस्टी, ललित शक्ति का अध्यक्ष द्वारा तिलक माला, दुपट्टा से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेन्द्र परमार द्वारा उपस्थित सभी युवाओं, अतिथियों, समाज के वरिष्ठ सदस्य को मातृ भूमि, देश के लिए समर्पण, संस्कार, संस्कृति निमित शपथ दिलाई गई। जो सेमिनार का दर्शनीय और युवाओं को राजस्थान और देश के लिए प्रेरित करने वाला कार्यक्रम हुआ। देश विदेश में प्रख्यात शांतिलाल गुलेछा ने मोटिवेशनल स्टोरी से युवाओं का दिल जीत लिया। राकेश जैन बिजनेस गुरु ने व्यापार के गुरु युवाओं के सामने रखे और भविष्य में युवाओं को अपनी जीवन पद्धति में क्या करना है वो युवाओं को प्रेरित करने वाला विषय रहा। गुणवंत सिंह कोठारी देश के ताजा हालात देखते हुए देश और राष्ट्र भक्ति निमित अपना योगदान रहना चाइए एवं समय समय पर अपने आचार विचारो का आदान प्रदान ऐसे आयेजन से होना चाइए। मंडल द्वारा युवाओं के लिए सेमिनार के मंडल को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम को युगराज जैन, महेंद्र डी जैन ने भी संबोधित किया। काफी युवाओं ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम एवं भोजन लाभार्थी विनोद कुमार मोहनलाल मेहता एवं परिवार का तिलक, माला, दुपट्टा, शाल, मोमेंटो से अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्य बंधुओ का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मुकेश भंडारी अध्यक्ष, विक्रम राठौड़ सचिव श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल बाली, महिपाल राठौड़ अध्यक्ष, कमलेश धोका सचिव भोजनशाला बाली उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 2025 के युवा सेमिनार का आगाज हुआ जिसके लाभार्थी भी विनोद कुमार मोहनलालजी मेहता परिवार होंगे। मंच संचालन किरण कितावत ने किया। परमार ने विनोद मेहता परिवार की और पधारे हुए सभी अतिथियों युवाओं एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य बंधुओ की अनुमोदना की और हार्दिक आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button