
जैसलमेर। राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा जैसलमेर में आयोजित युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में बाली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवनसा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण लिया। इस दौरान उन्हें संगठन में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
यह प्रशिक्षण शिविर पूर्व युवा मंत्री एवं राष्ट्रीय इंचार्ज (ट्रेनिंग विभाग) सीताराम लांबा और राष्ट्रीय सचिव शिवि जी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में संगठन की मजबूती, कांग्रेस के इतिहास, विचारधारा और देश के विकास में कांग्रेस के योगदान जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।
बाली विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवनसा ने अपने संगठनात्मक कार्यों की जानकारी दी और कांग्रेस पार्टी के प्रति युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र और जनहित के लिए कार्य किया है, और युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना चाहिए।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्वारू, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, प्रदेश प्रभारी शाहिद जी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर राकेश सवनसा को उनके प्रभावी नेतृत्व और संगठन को सशक्त बनाने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। उनके इस योगदान की सराहना करते हुए नेताओं ने उन्हें भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएँ दीं।