युवा नेतृत्व को नई उड़ान: सुनील कुमार बेसरा बने टुण्डी प्रखंड युवा झामुमो अध्यक्ष

टुण्डी प्रखंड युवा झामुमो अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार बेसरा का मनोनयन
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, युवाओं में नया जोश
टुण्डी 20 जनवरी — दीपक पाण्डेय — टुण्डी प्रखंड युवा झामुमो अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार बेसरा का नाम की घोषणा होते ही पूरे टुण्डी प्रखंड के युवाओं एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोग एक दूसरे को
बधाइयां देते और खुशी मनाते देखे गए।
नवमनोनीत युवा अध्यक्ष सुनील कुमार बेसरा ने दूरभाष के माध्यम से झारखंड जागरण को बताया कि झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है जो युवाओं को सही सम्मान देने का काम करती है। आज पार्टी ने हम पर जो विश्वास जताया है, मैं बखूबी पार्टी के उज्जवल भविष्य को लेकर खरा उतरने का काम करूंगा और एक-एक कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरे द्वारा किया जायेगा।
“युवाओं को सही सम्मान झामुमो से ही संभव है।”
— सुनील कुमार बेसरा
उन्होंने युवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन एवं स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज बड़े भाइयों ने अपने छोटे भाई को जो सम्मान देने का काम किया है, इसे कभी भुला नहीं सकता।
युवा मोर्चा की नई टीम की घोषणा
झामुमो जिलाध्यक्ष द्वारा जहां सुनील कुमार बेसरा को अध्यक्ष, कृष्णा मंडल को सचिव, सरीफ अंसारी को कोषाध्यक्ष, राजकिशोर महतो, मुकेश मरांडी, महेंद्र टुडू, महेंद्र सोरेन को उपाध्यक्ष, वीरवल गोप, अब्दुल अंसारी को सह-सचिव,
मोहम्मद मुर्तजा अंसारी, अरविंद सोरेन को संगठन-सचिव, तथा विश्वनाथ मुर्मू को प्रवक्ता बनाकर पार्टी ने युवाओं को सम्मान देने का काम किया है।
साथ ही पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि झामुमो ही युवाओं को सही सम्मान और प्रतिष्ठा दे सकता है। नवमनोनीत झामुमो युवा मोर्चा ने जिला पदाधिकारी समेत प्रखंड कमिटियों का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट — दीपक पाण्डेय












