Education & Career

रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह: पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी में प्रतिभाओं का अभिनंदन एवं नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत

  • सादड़ी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज एक गौरवशाली और प्रेरणास्पद वातावरण में रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों में एक ओर जहां शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 40 छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी ओर नवप्रवेशी बालिकाओं का हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिवार में अभिनंदन किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह – राष्ट्र की धरोहर को नमन

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सान्निध्य में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन और स्वर्गीय रणवीर सिंह पारेख की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य माली ने कहा,

“प्रतिभाएं राष्ट्र की धरोहर होती हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। स्वर्गीय रणवीर सिंह पारेख जी ने अपने जीवनकाल में इसी दिशा में कार्य किया और अनेक प्रतिभाओं को गढ़ा, जिन्होंने नगर को गौरवान्वित किया।”

इस समारोह में कक्षा 1 से 12 तक के विगत सत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं, खेलकूद में राज्य स्तर पर भाग लेने वाली, एवं गाइड में राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन मनीषा ओझा, कविता कंवर और सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर कन्हैयालाल ने आभार व्यक्त किया, और प्रतिभाओं ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए।

IMG 20250705 WA0039

नवप्रवेशी छात्राओं का अभिनंदन – स्वागत की गरिमा

इसी शिक्षा सप्ताह के तहत नवप्रवेशी छात्राओं के अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने सभी नवागंतुक बालिकाओं को दुपट्टा ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह, कॉपी-पेन भेंट कर विद्यालय परिवार में स्वागत किया।

कविता कंवर ने विद्यालय की गौरवशाली परंपराओं से छात्राओं को अवगत कराया और उन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

कन्हैयालाल ने नवप्रवेशी छात्राओं का परिचय कराया जबकि सरस्वती पालीवाल एवं मनीषा सोलंकी के निर्देशन में कक्षावार स्वागत हुआ।

विशिष्ट उपस्थिति एवं आयोजकीय गरिमा

दोनों कार्यक्रमों में कई गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

महावीर प्रसाद, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, मनीषा सोलंकी, रमेश कुमार वछेटा, सुशीला सोनी, केना राम, गजेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम लाल, एवं समस्त विद्यालय स्टाफ शामिल थे।

मंच संचालन का दायित्व पूरी कुशलता से प्रकाश कुमार शिशोदिया ने निभाया।

रणवीर सिंह पारेख – शिक्षा के अमिट प्रेरणा स्त्रोत

WhatsApp Image 2024 05 15 at 14.45.14 232x300 1

यह उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रणवीर सिंह पारेख, जिन्होंने 1950-60 के दशक में विज्ञान शिक्षक के रूप में सादड़ी नगर में अपनी सेवाएं दीं, उनके स्मृति में हर वर्ष 1 से 7 जुलाई तक रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह मनाया जाता है। यह सप्ताह छात्राओं में प्रतिभा, अनुशासन और शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए विविध कार्यक्रमों से परिपूर्ण होता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button