राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरा द्वारा ‘परिंडा अभियान’ की शुरुआत

खोखरा (पाली)। पर्यावरण संरक्षण और जीवों के प्रति करुणा भाव को प्रोत्साहित करने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरा द्वारा आज 7 अप्रैल 2025 को पक्षियों के लिए जल और दाने की व्यवस्था हेतु ‘परिंडा अभियान’ की शुरुआत की गई।
मुख्य सरोवर पर अभियान का शुभारंभ
यह पहल जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री के निर्देशन में की गई। खोखरा के मुख्य सरोवर पर अभियान का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसमल प्रजापति, कनिष्ठ लिपिक अनसूर्या चारण, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं किशन सिंह जेतावत, शंकर लाल, अचलदास जलवानिया, कमर हुसेन शेख, एवं गोपाल सिंह (जिला सोशल मीडिया प्रभारी, पाली) की उपस्थिति में किया गया।
विद्यालय परिसर में छात्राओं को मिली जिम्मेदारी
विद्यालय परिसर में भी कई परिंडे लगाए गए हैं। इनमें नियमित दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी छात्राओं को सौंपी गई है ताकि वे प्रकृति व प्राणी संरक्षण की भावना को आत्मसात कर सकें।
शिक्षक व छात्रों की रही सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में शिक्षक राजेन्द्र कुमार, अर्जुन लाल जाट, वीरमराम दरठ, केलाश दान, मनीष कुमार सिरवी, सुरेन्द्र सिरवी के साथ-साथ विद्यार्थियों में साक्षी भाटी, ज्योति देवासी, यासिका भाटी आदि उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण की प्रेरक पहल
यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि समाज को प्रकृति के साथ सामंजस्य रखने का संदेश भी देता है। ऐसी पहलें आने वाली पीढ़ियों में सेवा भाव, संवेदनशीलता और प्रकृति प्रेम को प्रोत्साहित करती हैं।

रिपोर्ट: लुनिया टाइम्स, खोखरा













