राजस्थान के फलासिया क्षेत्र में अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत शिविरों का सफल आयोजन, सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित

- रिपोर्ट – गजेन्द्र मालवीय
उदयपुर/फलासिया। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत झाड़ोल, देवड़ावास और आमोड ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों में फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देना और अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना रहा।
झाड़ोल के जेतावाड़ा ग्राम पंचायत में शिविर
ग्राम पंचायत जेतावाड़ा (पंचायत समिति फलासिया) में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह शक्तावत रहे। शिविर में सरपंच सोहनलाल बुम्बड, नायब तहसीलदार ललित कुमार यादव, शिविर प्रभारी टीटू कोली, तथा ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
शिविर में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। पौधारोपण कर हरियाली राजस्थान अभियान को भी बढ़ावा दिया गया। क्षेत्रवासियों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली।
देवड़ावास ग्राम पंचायत में 218 लाभार्थी लाभान्वित
पंचायत समिति फलासिया के देवड़ावास गांव में आयोजित शिविर का शुभारंभ विकास अधिकारी प्रताप सिंह मीणा ने सरस्वती माता की दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान सभी विभागों ने अपने-अपने योजनागत कार्यों की जानकारी आमजन को दी।
- राजस्व विभाग – 12
- पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास – 25
- कृषि विभाग – 30
- खाद्य विभाग – 60
- चिकित्सा विभाग – 91
- कुल लाभार्थी – 218
साथ ही, वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बल दिया गया।
आमोड ग्राम पंचायत में 265 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
फलासिया क्षेत्र के आमोड ग्राम पंचायत में आयोजित अन्त्योदय सम्बल शिविर का शुभारंभ तहसीलदार एवं पंचायत प्रशासक दलीचंद दंरागी ने दीप प्रज्वलन से किया।
- राजस्व विभाग – 25
- पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास – 30
- कृषि विभाग – 40
- खाद्य विभाग – 80
- चिकित्सा विभाग – 90
- कुल लाभार्थी – 265
शिविर में सचिव धुलराम, पटवारी चुन्नीलाल, एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही, “हरियालो राजस्थान” के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की प्रभावी पहुँच सुनिश्चित की है। फलासिया पंचायत समिति के विभिन्न गांवों में हुए इन शिविरों के माध्यम से सैकड़ों ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ मिला, साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के प्रति भी जागरूकता बढ़ाई गई।