State News
राजस्थान में महाराजा दाहरसेन की याद में रंगभरो प्रतियोगिता

राजस्थान में महाराजा दाहरसेन के 1313वें बलिदान दिवस पर सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के बच्चों और युवाओं के लिए राज्यस्तरीय रंगभरो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को देशभक्ति और इतिहास से जोड़ना है।
इस प्रतियोगिता की प्रचार सामग्री, ड्राइंग शीट और बैनर का विमोचन हरि शेवा धाम सनातन मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में भारतीय सिन्धू सभा के पदाधिकारी और कई लोग शामिल हुए।

प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को 16 जून को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में यह भी मांग उठाई गई कि शहीद हेमू कालानी को सरकार आधिकारिक रूप से “शहीद” का दर्जा दे।
बापूनगर में चल रहे बाल संस्कार शिविर का निरीक्षण भी किया गया, जहाँ बच्चों को माँ, मातृभाषा और मातृभूमि के सम्मान की बात कही गई।













