राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने की मांग।
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् की पाली जिला स्तरीय बैठक शारदा विधापीठ उच्च माध्यमिक विधालय सुमेरपुर में संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाडा मुंडारा के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीना की अध्यक्षता, जिला मंत्री शैतान सिंह सिसोदिया एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित की गई।
संघ के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीना ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में सभी जिलों एक साथ संघ कि बैठक आयोजित कि गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने कि मांग कि। साथ ही बीएलओं को भी गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करने की मांग कि। जिला मंत्री शैतान सिंह सिसोदिया ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलें करने कि मांग कि। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय ने बकाया सत्रों कि डीपीसी करने की मांग की। जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीना ने जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कि। नव नियुक्त पदाधिकारियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला सभाध्यक्ष , प्रवीण सोलंकी, जिला मंत्री शैतान सिंह सिसोदिया, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार को नियुक्त किया गया। लक्ष्मण मीणा सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष, कलाराम सोलंकी बाली ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये गये। इस अवसर सुरेश कुमार, नेमाराम मीणा, झूमर लाल गर्ग, नरेंद्र कुमार, नारायण लाल, लीलावती मीना, निकिता कुमारी, जुली देवडा, बबिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहें। बैठक का संचालन लक्ष्मण मीणा पोमावा ने किया।