राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार की जन कल्याण कारी योजन का रथ खोखरा ग्राम पंचायत पहुंचा

- सोजत
ग्राम पंचायत खोखरा में राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा सभा में राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का विकास रथ खोखरा ग्राम पंचायत पहुंचा, ग्राम विकास अधिकारी एकता सिंह के नेतृत्व में विकास रथ का शुभारंभ किया गया , विकास रथ के साथ हर ग्राम पंचायत और हर गांव तक राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई , इस मौके पर सरपंच लुम्बा मेघवाल, रविन्द्र सिंह जैतावत, कनिष्ठ लिपिक अनुसूर्या चारण, गोपाल सिंह खोखरा जिला सोशल मीडिया प्रभारी पाली, सोहन लाल गुर्जर , अटबड़ा मंडल अध्यक्ष बाबू लाल आगलेचा, जिला मीडिया सहप्रभारी राजेन्द्र किसान, मोहन हटेला, पारस नाथ, मोहन लाल, करणाराम, लाला राम जाट, राजेश गुर्जर, जगदीश दान सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहकर इस मुख्यमंत्री के विकास रथ में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली













